नई दिल्ली (हि.स.)। चना, कपास और गेहूं जैसी कई फसलों की हाई क्वालिटी बीज तैयार करने वाली कंपनी धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 55 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 104.50 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से कंपनी के शेयर 109.70 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। इस तरह पहले दिन ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो गया।
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का 23.80 करोड़ रुपये का आईपीओ 9 से 11 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिससे ये ओवरऑल 555.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन में 197.65 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन 1,241.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 441.18 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।
आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 43.28 नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने के साथ ही आम कॉर्पोरेट जरूरत को पूरा करने और इश्यू से जुड़े खर्चों को पूरा करने में करेगी।
धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस 2005 से ही चना, कपास, गेहूं जैसी 24 अलग अलग फसलों और सब्जियों के लिए हाई क्वालिटी बीज तैयार करती है। कंपनी का कारोबार देश के पांच राज्यों में फैला हुआ है। कंपनी की वित्तीय सेहत की बात करें तो 2021-22 में इसे 58.28 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था, जो अगले वर्ष 2022-23 में उछल कर 3 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जबकि 2023-24 में कंपनी का मुनाफा 4.65 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 34 प्रतिशत की चक्रवृद्धि दर से बढ़ कर 63.75 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के बीच की पहली छमाही में कंपनी को 8.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 119.96 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका था।