Tuesday, January 7, 2025
Homeइकोनॉमीशेयर मार्केट में लिस्टिंग के जरिए 2 कंपनियों की एंट्री, पहले दिन...

शेयर मार्केट में लिस्टिंग के जरिए 2 कंपनियों की एंट्री, पहले दिन ही डबल हुए आईपीओ निवेशकों के पैसे

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज दो कंपनियों ने लिस्टिंग के जरिए जोरदार दस्तक दी। इन दोनों कंपनियां के शेयरों की लिस्टिंग से आईपीओ निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ और उनके पैसे पहले दिन ही लगभग डबल हो गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर आज बायो फ्यूल्स और इसके बाय-प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी राजपूताना बायोडीजल्स लिमिटेड और डिफेंस इंडस्ट्री को सर्विस देने वाली कंपनी सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों की धांसू लिस्टिंग हुई।

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग पिछले कुछ समय से शेयरों का अलॉटमेंट नहीं होने की वजह से पेंडिंग पड़ी हुई थी। सोमवार यानी 2 दिसंबर को शेयरों के अलॉटमेंट होने के बाद आज इनकी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 226 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे लेकिन आज इनकी लिस्टिंग एसएमई प्लेटफॉर्म के लिए अधिकतम निर्धारित सीमा 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 429.40 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर थोड़ी ही देर में उछल कर 450.85 के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया और इस स्तर पर ही बंद हुआ। इस तरह से पहले दिन ही इस कंपनी के आईपीओ निवेशकों के पैसे लगभग दोगुना हो गए।

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड का 99.07 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 से 26 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ये आईपीओ ओवरऑल 125.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 31.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 233.13 गुना सब्सक्रिप्शन आया था जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 132.73 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 43,83,600 नए शेयर जारी किए गए हैं। कंपनी के शेयरों का एलॉटमेंट 29 नवंबर को ही होने वाला था लेकिन एक निवेशक की ओर से गड़बड़ी की शिकायत करने की वजह से शेयरों का अलॉटमेंट टल गया था। निवेशक की शिकायत का निपटारा होने के बाद 2 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट हुआ और आज शेयर की लिस्टिंग हुई।

आज ही बायोफ्यूल्स और इसके बाय-प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी राजपूताना बायोडीजल्स लिमिटेड के शेयरों की भी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी ने 130 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे लेकिन इन शेयरों की लिस्टिंग आज एसएमई शेयर के लिए निर्धारित अधिकतम प्रीमियम सीमा 90 प्रतिशत के साथ 247 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर थोड़ी ही देर में उछल कर 259.35 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया और इसी लेवल पर बंद हुआ। इस तरह इस कंपनी के आईपीओ निवेशकों के पैसे भी पहले दिन ही लगभग डबल हो गए।

राजपूताना बायोडीजल्स लिमिटेड का 24.70 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 से 28 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ये आईपीओ ओवरऑल 718.81 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 177.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 1,345.96 गुना सब्सक्रिप्शन आया था, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 746.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 19 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर