Tuesday, January 7, 2025
Homeइकोनॉमी6 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में 7 नए आईपीओ की...

6 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में 7 नए आईपीओ की लॉन्चिंग, 6 कंपनियों के शेयरों की होगी लिस्टिंग

नई दिल्ली (हि.स.)। सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान नए आईपीओ की लॉन्चिंग और शेयरों की लिस्टिंग से प्राइमरी मार्केट में हलचल बनी रहने वाली है। 6 जनवरी से शुरू हो रहे इस सप्ताह में 7 नए आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इसके साथ ही पिछले सप्ताह लॉन्च हुए तीन आईपीओ में भी इस सप्ताह बोली लगाई जा सकेगी। इसी तरह सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान 6 कंपनियां लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत करने जा रही हैं।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 6 जनवरी को स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का 410.05 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ की क्लोजिंग 8 जनवरी को होगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 133 से 140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 107 शेयर का है। कंपनी के शेयर 13 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। 6 जनवरी को ही इंडोबेल इंसुलेशन का 10.14 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में भी 8 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए प्रति शेयर 46 रुपये का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 3,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 13 जनवरी को होगी।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 7 जनवरी को इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट अपना 1,578 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू ओपन करने वाला है। ये इश्यू 9 जनवरी को क्लोज होगा। कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट के यूनिट्स के लिए 99 से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 150 यूनिट का है। इश्यू क्लोज होने के बाद 14 जनवरी से बीएसई और एनएसई पर इसके यूनिट्स की ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। 7 जनवरी को ही क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का 290 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 9 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 275 से 290 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 50 शेयर का है। कंपनी के शेयर 14 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

इसी दिन बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर का 85.21 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस इश्यू में भी 9 जनवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 128 से 135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। 7 जनवरी को ही डेल्टा ऑटोकॉर्प का 54.60 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ की क्लोजिंग 9 जनवरी को होगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 123 से 130 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 14 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

इसके अलावा अवैक्स एपारेल्स एंड ऑर्नामेंट्स का 1.92 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू भी 7 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद 9 जनवरी को क्लोज होगा। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए प्रति शेयर 70 रुपये का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 14 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। अगले सप्ताह लॉन्च होने वाले इन 7 आईपीओ के अलावा पिछले सप्ताह 2 जनवरी को खुले परमेश्वर मेटल के 24.74 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी कल यानि सोमवार तक बोली लगाई जा सकेगी। कंपनी के शेयर 9 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसी तरह डेविन संस के 8.78 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी कल तक बोली लगाने का मौका है। ये आईपीओ 2 जनवरी को ओपन हुआ था और अभी तक 12.53 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी के शेयर 9 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

इसके अलावा पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 3 जनवरी को ओपन हुए फैबटेक टेक्नोलॉजीज के 27.74 करोड़ रुपये के आईपीओ में मंगलवार 7 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है। इस आईपीओ के तहत 80 से 85 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। अभी तक ये आईपीओ 20 प्रतिशत सब्सक्राइब हो सका है।‌ कंपनी के शेयर 10 जनवरी को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान 6 कंपनियों के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे। इनमें मंगलवार 7 जनवरी को इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी तरह मंगलवार को ही टेक्निकेम ऑर्गेनिक्स के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। इसके अगले दिन 8 जनवरी को लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। 9 जनवरी को डेविन संस और परमेश्वर मेटल के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके अलावा सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन 10 जनवरी को फैबटेक टेक्नोलॉजी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर