Saturday, April 5, 2025
Homeइकोनॉमीबैंकिंग प्रणाली में वापस आए दो हजार रुपये के 98.21 फीसदी नोट:...

बैंकिंग प्रणाली में वापस आए दो हजार रुपये के 98.21 फीसदी नोट: RBI

मुंबई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मंगलवार को कहा कि दो हजार रुपये के 98.21 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। रिजर्व बैंक ने कहा कि अब सिर्फ 6,366 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के ऐसे नोट जनता के पास हैं। आरबीआई ने कहा कि दो हजार रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

आरबीआई ने जारी एक बयान में कहा कि 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के बैंक नोटों में से 98.21 फीसदी नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं। रिजर्व बैंक ने बताया कि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर प्रचलन में मौजूद दो हजार रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था, जो अब 31 मार्च, 2025 को कारोबार बंद होने पर इनका मूल्य घटकर अब 6,366 करोड़ रुपये रह जाएगा।

रिजर्व बैंक के मुताबिक दो हजार रुपये के बैंक नोट जमा करने और या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। हालांकि, यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि 9 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए दो हजार रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं।

आरबीआई ने कहा कि इसके अलावा आम लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपये के नोट को अपने बैंक खाते में जमा कराने के लिए रिजर्व बैंक के किसी भी कार्यालय में भेज सकते हैं। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई, 2023 को दो हजार रुपये मूल्य के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि दो हजार रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu