नई दिल्ली (हि.स.)। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में करीब 8 गुना की बढ़ोतरी हो गई। इस अवधि में कंपनी के रेवेन्यू में भी लगभग 16 प्रतिशत की तेजी आ गई। अडानी एंटरप्राइजेज के शानदार तिमाही नतीजे का असर स्टॉक मार्केट में इसके शेयर पर भी नजर आया। बीएसई में कंपनी के शेयर 1.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,841.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए, जबकि कंपनी के नतीजे आने के पहले इसके शेयर 2.37 प्रतिशत टूट कर 2,734 रुपये के स्तर तक लुढ़क गए थे।
कंपनी के तिमाही नतीजे की बात करें तो सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज का शुद्ध मुनाफा 8 गुना बढ़कर 1,742 करोड़ रुपये हो गया कंपनी द्वारा की गई एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि इस तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 16 प्रतिशत बढ़कर 22,608 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। रेवेन्यू ग्रोथ की वजह से ही कंपनी के मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई।
अगर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की बात की जाए तो पिछले 1 साल की अवधि में कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को भी शानदार मुनाफा कराया है। पिछले साल नवंबर की 20 तारीख को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर 2,142.30 रुपये पर थे। इस स्तर से कंपनी के शेयर ने रफ्तार पकड़ी और अगले 7 महीने में 3 जून को 74 प्रतिशत से अधिक उछल कर 3,743 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों के लिए पिछले 52 सप्ताह के दौरान ये सबसे ऊंचा स्तर रहा। इसके बाद कंपनी के शेयरों की रफ्तार में गिरावट आ गई। फिलहाल अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर से करीब 24 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी ने जैसा शानदार प्रदर्शन किया है, उससे एक बार फिर इसके शेयर मूल्य में तेजी आने की संभावना बन गई है।