नई दिल्ली (हि.स.)। अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स के शेयरों ने आज अपने आईपीओ निवेशकों को जोरदार मुनाफा कराया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 70 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 133 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई। लिस्टिंग के तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये शेयर 139.65 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह पहले दिन ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो गया है।
अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स का 1.92 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 से 9 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 260.42 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 140.46 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 372.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।
2005 में शुरू हुई ये कंपनी बुने हुए कपड़े का थोक कारोबार करती है। इसके साथ ही कंपनी चांदी के आभूषणों की ऑनलाइन रिटेल सेलिंग करती है। इन आभूषणों में महिलाओं के लिए पायल, पुरुषों के कड़े, अंगूठी, प्लेट सेट, ग्लास, चूड़ी, कटोरे, चेन तथा अन्य गहने शामिल हैं। कंपनी का नेटवर्क पूरे देश भर में फैला हुआ है। प्रोस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक कंपनी के मुनाफे में लगातार बढ़ोतरी हुई है।