Wednesday, April 2, 2025
Homeइकोनॉमीकेंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15...

केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ाई

नई दिल्ली (हि.स.)। आयकर विभाग ने शनिवार को आकलन वर्ष 2024-25 के लिए कॉर्पोरेट्स द्वारा आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा को 15 दिन बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दी है। केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

वित्‍त मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने जारी एक परिपत्र में कहा कि 31 अक्टूबर की समय-सीमा बढ़ाई जाएगी। सीबीडीटी के मुताबिक आकलन वर्ष 2024-25 (चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कॉर्पोरेट्स के आयकर रिटर्न दाखिल करने) के लिए नई समय-सीमा अब 15 नंवबर, 2024 है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले सितंबर में सीबीडीटी ने आयकर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम समय-सीमा को सात दिन बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी थी।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu