Wednesday, March 26, 2025
HomeइकोनॉमीGlobal Stock Market: एशिया के 9 में से 7 के शेयर सूचकांकों...

Global Stock Market: एशिया के 9 में से 7 के शेयर सूचकांकों में गिरावट

Global Stock Market (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज मजबूती के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजारों में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निचले स्तर से रिकवरी होने की वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,667.56 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.52 प्रतिशत उछल कर 17,784.05 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 202.84 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 42,188.19 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिका के विपरीत यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,646.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने भी 0.64 प्रतिशत टूट कर 8,042.95 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 107.47 अंक यानी 0.47 प्रतिशत लुढ़क कर 22,891.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ 2 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,502 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.13 प्रतिशत उछल कर 3,931.64 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है।

दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 37,656.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.13 प्रतिशत लुढ़क कर 2,639.65 अंक तक गिर गया है। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल यह सूचकांक 144.83 अंक यानी 2.37 प्रतिशत टूट कर 6,113.35 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,623.98 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.25 प्रतिशत फिसल कर 22,152.96 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत लुढ़क कर 3,356.50 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,186.17 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu