Thursday, June 27, 2024
Homeइकोनॉमीक्रिप्टो करेंसी मार्केट में कोहराम, टॉप 10 में से 9 आभासी मुद्राओं...

क्रिप्टो करेंसी मार्केट में कोहराम, टॉप 10 में से 9 आभासी मुद्राओं में गिरावट

नई दिल्ली (हि.स.)। क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। बाजार में चौतरफा दबाव का माहौल बना हुआ है। जिसके कारण मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 में शामिल क्रिप्टो करेंसीज में से सिर्फ एक मामूली बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है, जबकि बिटकॉइन और एथेरियम समेत 9 क्रिप्टो करेंसी बड़ी गिरावट के साथ रेड जोन में कारोबार करती नजर आ रही हैं। आज के कारोबार में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन लुढ़क कर 66 हजार डॉलर के स्तर से नीचे गई। इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम ने भी 3,500 डॉलर के स्तर से नीचे गोता लगा दिया।

भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने के लिए अधिकृत एजेंसी कॉइन मार्केट कैप से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय समय के हिसाब से आज शाम 6 बजे तक बिटकॉइन 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,389.96 डॉलर यानी 54.55 लाख रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एथेरियम की कीमत भी आज 2.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ गिर कर 3,418.29 डॉलर के स्तर पर आ गई थी।

बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा बीएनबी 1.66 प्रतिशत, सोलाना 4.34 प्रतिशत, यूएसडी कॉइन 0.01 प्रतिशत, एक्सआरपी 0.14 प्रतिशत, टॉनकॉइन 5.10 प्रतिशत, डॉगकॉइन 8.74 प्रतिशत और कार्डानो 6.86 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

कॉइन मार्केट कैप से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी के ग्लोबल मार्केट कैप में 1.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप घट कर 2.35 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 196.05 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

ग्लोबल मार्केट कैप में गिरावट आने के बावजूद पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टो करेंसीज के लेन-देन में तेजी आई है। इस अवधि में कुल 9,371 करोड़ डॉलर यानी 7.82 लाख करोड़ रुपये की क्रिप्टो करेंसी की लेन-देन हुई, जो 1 दिन पहले की तुलना में 67.76 प्रतिशत अधिक है। अगर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की बात करें कीमत में गिरावट आने के बावजूद पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी मार्केट में इस आभासी मुद्रा की स्थिति 0.52 प्रतिशत मजबूत हुई है, जिसके कारण इसकी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ कर 54.84 प्रतिशत हो गई है।

टॉप हेडलाइंस

एमपी सरकार ने बदला शासकीय कार्यालयों का कार्यालयीन समय, अब करनी होगी 8 घंटे...

मध्य प्रदेश सरकार ने लोक सेवकों के कार्यालयीन समय में बड़ा बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में प्रदेश के...

मुरैना में शिविर लगाकर लाखों की वसूली, 20 स्थानों पर और शिविर लगाएगी बिजली...

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मुरैना शहर में बकाया बिल राशि जमा करने के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें...

संविधान हाथ में लेकर शपथ लेने वालों के इतने पाप हैं कि उन्हें इसे...

नई दिल्ली (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को आपातकाल विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज संविधान की प्रति हाथ...

इमरजेंसी का समय देश के इतिहास में अन्याय का कालखण्ड था: लोक सभा अध्यक्ष

नई दिल्ली (हि.स.)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में अपने पहले संबोधन में आपातकाल के काले दिनों को याद किया। उन्होंने कहा...

सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मिली मान्यता

नई दिल्ली (हि.स.)। रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आज बुधवार 26 जून को लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता...

मालवा-निमाड़ में वित्तीय वर्ष में अब तक 77 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली वितरण

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने इस वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 25 जून तक मालवा-निमाड़ में गत वर्ष समान अवधि की तुलना में 77 करोड़ यूनिट...