Monday, July 1, 2024
Homeटॉप न्यूजमार्केट कैप के मामले में सबसे आगे भारतीय शेयर बाजार, पहली तिमाही...

मार्केट कैप के मामले में सबसे आगे भारतीय शेयर बाजार, पहली तिमाही में 13.8 प्रतिशत का इजाफा

नई दिल्ली (हि.स.)। बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपीटलाइजेशन) के मामले में भारतीय शेयर बाजार मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान दुनिया भर के सभी स्टॉक मार्केट से आगे निकल गया है। अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान भारतीय कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13.8 प्रतिशत बढ़ गया है। इसमें उल्लेखनीय बात ये भी है कि भारतीय कंपनियों के मार्केट कैप में लगातार पांचवीं तिमाही के दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शेयर बाजार में लिस्टेड भारतीय कंपनियों का कुल मार्केट कैपीटलाइजेशन फिलहाल 5.03 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया है। हालांकि मार्केट कैप के मामले में भारतीय शेयर बाजार का स्थान अभी भी दुनिया में पांचवें नंबर पर है। मार्केट कैपीटलाइजेशन के मामले में सबसे आगे फिलहाल अमेरिकी इक्विटी मार्केट है, जिसकी टोटल मार्केट वैल्यू फिलहाल 56.84 ट्रिलियन डॉलर है। लेकिन अमेरिकी इक्विटी मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के टोटल मार्केट कैपीटलाइजेशन में अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान सिर्फ 2.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के दूसरे सबसे बड़े इक्विटी मार्केट चीन (8.6 ट्रिलियन डॉलर) में कंपनियों का टोटल मार्केट कैप अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान 5.6 प्रतिशत कम हो गया है। चीन के मार्केट कैप में लगातार पांचवीं तिमाही में गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह जापान के शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान 6.24 प्रतिशत की कमी के साथ 6.31 ट्रिलियन डॉलर रह गया है। हालांकि मार्केट कैप के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हांगकांग के शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली तिमाही के दौरान 7.3 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5.15 ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।

इसके अलावा ब्रिटेन के शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 3.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी तरह फ्रांस के शेयर बाजार का मार्केट कैपीटलाइजेशन 7.63 प्रतिशत बढ़ा है। कनाडा के मार्केट कैप में 2.7 प्रतिशत और सऊदी अरब के मार्केट कैप में 8.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैपीटलाइजेशन में 26.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। जानकारों का मानना है कि मैक्रोइकॉनॉमिक एक्सपेंशन के कारण भारतीय शेयर बाजार को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही फंसे हुए कर्ज के मामले में भी भारतीय बैंकों को काफी सफलता मिली है। सबसे बड़ी बात तो भारतीय मुद्रा के वैश्विक प्रदर्शन की रही है। विकासशील देशों की करेंसी की तुलना में भारतीय मुद्रा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि डॉलर इंडेक्स की मजबूती के कारण डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर जरूर रहा है लेकिन अन्य वैश्विक मुद्राओं की तुलना में रुपये में तुलनात्मक तौर पर काफी मजबूती आई है। इसकी वजह से घरेलू और विदेशी निवेशकों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा बढ़ा है और उनके निवेश में भी तेजी आई है। भारतीय शेयर बाजार के पक्ष में एक और बात कही जा रही है, वो ये कि घरेलू शेयर बाजार की अब विदेशी निवेशकों पर निर्भरता काफी कम हो गई है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूती की वजह से विदेशी निवेशक बाजार में ज्यादा बड़ा उलट फेर नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से भी घरेलू शेयर बाजार में आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैप में लगातार इजाफा हो रहा है।

टॉप हेडलाइंस

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस...

देश के 30वें थल सेना प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को कार्य भार संभाल लिया। उन्होंने चार...

सेवानिवृत्त हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे चार दशकों से अधिक की राष्ट्र सेवा के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके...

ATPS की विद्युत यूनिट का स्थापना के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बनाया सतत 300 दिन...

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने 210 मेगावाट स्थापित...

परिवहन विभाग के चेक पॉइंट पर तैनात होंगे होमगार्ड के जवान, 26 जिलों में...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन के अंतर्गत देश में अनेक कार्य किए जा...

विराट-रोहित के बाद रवीन्द्र जडेजा ने भी किया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का...

नई दिल्ली (हि.स.)। स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय...

बिजली कंपनी ने एक झटके में नौकरी से निकाले 164 कर्मी, सभी के नाम...

बिजली कंपनी ने एक झटके में 164 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया, इतना ही नहीं वे आगे बिजली कंपनी में दोबारा नौकरी न...

एक जुलाई देश और मध्यप्रदेश के लिए विशेष दिन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कल एक जुलाई का दिन पूरे देश और प्रदेश के लिए एक विशेष दिन...

एमपी के 17 जिलों में आज भारी बारिश की संभावना, प्रदेश में एक्टिव हैं...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून की बौछारें पड़ रही...