Monday, March 17, 2025
Homeइकोनॉमीइस सप्ताह होगी चार नए आईपीओ की लॉन्चिंग, 2 कंपनियों के शेयर...

इस सप्ताह होगी चार नए आईपीओ की लॉन्चिंग, 2 कंपनियों के शेयर स्टॉक मार्केट में होंगे लिस्ट

IPO Launches This Week (हि.स.)। वैश्विक दबाव की वजह से स्टॉक मार्केट में आई गिरावट का प्रत्यक्ष असर अब प्राइमरी मार्केट में भी नजर आने लगा है। सोमवार से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल चार नए पब्लिक इश्यू लांच होने वाले हैं, इनमें तीन इश्यू एसएमई सेगमेंट के हैं, जबकि एक आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के जरिए कारोबार शुरू करने वाली कंपनियों की बात की जाए, तो सिर्फ दो कंपनियों के शेयर इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 17 मार्च को पारादीप परिवहन लिमिटेड का 44.86 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 19 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 93 से 98 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग होने के बाद 20 मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा, जबकि 24 मार्च को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

इसी दिन डिवाइन हीरा ज्वेलर्स का 31.84 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में भी 19 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत शेयर की प्राइस 90 रुपये तय की गई है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 20 मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा, जबकि 24 मार्च को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

इसी तरह गुरुवार 20 मार्च को आरिस इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ की क्लोजिंग 25 मार्च को होगी, जबकि 26 मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। कंपनी के शेयर 28 मार्च को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इस आईपीओ के लिए अभी प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की गई है। 20 मार्च को ही ग्रैंड कॉन्टिनेंट होटल्स का 74.46 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 24 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 107 से 113 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। आईपीओ की क्लोजिंग होने के बाद 25 मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा, जबकि 27 मार्च को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

इस सप्ताह सिर्फ दो कंपनियों के शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगी। ये दोनों कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। मंगलवार 18 मार्च को पीडीपी शिपिंग के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। ये इश्यू फुली सब्सक्राइब हुआ था। इस सप्ताह लिस्ट होने वाली दूसरी कंपनी सुपर आयरन फाऊंड्री है। कंपनी के शेयर 19 मार्च को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। ये इश्यू 1.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu