नई दिल्ली (हि.स.)। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के निदेशक मंडल ने हरियाणा के खरखौदा में तीसरा संयंत्र स्थापित करने के लिए 7410 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। इससे कंपनी के उत्पादन में प्रति वर्ष 2.5 लाख वाहन जुड़ जाएंगे।
मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को नियामक फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने खरखौदा में तीसरा प्लांट लगाने को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके लिए 7410 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस नई सुविधा से कंपनी के उत्पादन में प्रति वर्ष 2.5 लाख वाहन जुड़ जाएंगे। प्रस्तावित संयंत्र के 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा कि खरखौदा में मौजूदा उत्पादन क्षमता 2.5 लाख इकाई प्रति वर्ष है, जबकि 2.5 लाख इकाई सालाना उत्पादन क्षमता वाला एक और संयंत्र निर्माणाधीन है। खरखौदा में 2.5 लाख वाहन प्रति वर्ष क्षमता वाले तीसरे संयंत्र की स्थापना के साथ वाहनों की उत्पादन सालाना 7.5 लाख इकाई तक पहुंचने की संभावना है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि वह यह निवेश आंतरिक स्रोतों से करेगी। खरखौदा में तीसरे संयंत्र की स्थापना की मुख्य वजह निर्यात सहित बाजार की मांग में वृद्धि है।