देश की सरकारी जल विद्युत कंपनी के नेट प्रॉफिट में दर्ज हुई 10 प्रतिशत बढ़ोतरी

एनएचपीसी लिमिटेड ने 30 सितम्‍बर 2021 को समाप्त हुई छमाही के दौरान अपने नेट प्रॉफिट में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है। मौजूदा छमाही में कंपनी को 2217 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 2021 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

चालू छमाही के समेकित निवल लाभ में एनएचपीसी की हिस्सेदारी 2243 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल की इसी छमाही में हुए 1960 करोड़ रुपये के निवल लाभ से 14 प्रतिशत अधिक है। एनएचपीसी बोर्ड ने 11 नवम्‍बर 2021 को आयोजित अपनी बैठक में 30 सितम्‍बर, 2021 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए वित्तीय परिणामों को अपनी मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि एनएचपीसी लिमिटेड भारत की प्रमुख जल विद्युत कंपनी है। एनएचपीसी की कुल स्थापित क्षमता 7071 मेगावाट नवीकरण ऊर्जा (पवन और सौर सहित) की हैं। इसके 24 विद्युत स्‍टेशन हैं और 1520 मेगावाट क्षमता इसकी सहायक कंपनियों से प्राप्‍त होती हैं। वर्तमान में एनएचपीसी 9 परियोजानाओं (संयुक्त उद्यमों सहित) के निर्माण में लगी हुई है, जिनकी कुल स्‍थापित क्षमता 5999 मेगावाट है।

इसके अलावा 10787 मेगावाट क्षमता की 15 परियोजनाएं मंजूरी के विभिन्न चरणों में हैं। एनएचपीसी वर्तमान में अपना तेजी से विस्‍तार कर रहा है और इसकी जल विद्युत विकास के अपने मुख्य व्यवसाय के साथ-साथ अपने सौर और पवन ऊर्जा पोर्टफोलियो का विस्तार करने की अखिल भारतीय योजनाएं हैं।