Wednesday, January 22, 2025
Homeइकोनॉमीशुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी...

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद लिवाली के सपोर्ट से शेयर बाजार की चाल में कुछ देर के लिए तेजी आई, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर बाजार ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.43 प्रतिशत और निफ्टी 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, सन फार्मास्युटिकल्स, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो के शेयर 2.07 प्रतिशत से लेकर 0.86 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, लार्सन एंड टूब्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 2.21 प्रतिशत से लेकर 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,320 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,071 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,249 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 20 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 18.19 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,666.26 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 80,868.02 अंक तक पहुंचा वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 80,313.02 अंक तक गोता भी लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 473.88 अंक की गिरावट के साथ 80,363.57 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 38.05 अंक टूट कर 24,297.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 24,394.45 अंक तक पहुंचा, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये 24,229.85 अंक तक लुढ़क भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 94.15 अंक की कमजोरी के साथ 24,241.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 1,064.12 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,684.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 332.25 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,336 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर