Friday, December 27, 2024
Homeइकोनॉमीसेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट- ऑटोमोबाइल, यूटिलिटी, पावर, फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों...

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट- ऑटोमोबाइल, यूटिलिटी, पावर, फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में रही बिकवाली

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज मजबूत शुरुआत करने के बाद मुनाफा वसूली के कारण हुई बिकवाली की वजह से गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक अपनी शुरुआती बढ़त गंवा कर लाल निशान में गिर गए। बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की भी कोशिश की। इसके बावजूद शेयर बाजार ज्यादातर समय लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत और निफ्टी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान आईटी, मेटल और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक लिवाली होती रही। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल, यूटिलिटी, पावर, ऑयल एंड गैस, और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लिवाली का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई गिरावट के बावजूद स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में हुई खरीदारी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 24 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 439.82 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 439.58 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 24,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,031 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,279 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,643 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 109 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,429 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,437 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,042 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ और 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 305.62 अंक की मजबूती के साथ 80,415.47 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 372.51 अंक की मजबूती के साथ 80,482.36 अंक के स्तर तक पहुंच गया लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरता चला गया।

लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 680 अंक से ज्यादा टूट कर 311.18 अंक की गिरावट के साथ 79,798.67 अंक तक लुढ़क गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 104.79 अंक की कमजोरी के साथ 80,004.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 121.40 अंक उछल कर 24,343.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण पहले घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर कारोबार करने लगा। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 12 बजे के करीब ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 200 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 96.50 अंक की कमजोरी के साथ 24,125.40 अंक तक गिर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी निचले स्तर से करीब 50 अंक की रिकवरी करके 27.40 अंक की कमजोरी के साथ 24,194.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर की खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस 3.34 प्रतिशत, ब्रिटानिया 2.24 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.90 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.84 प्रतिशत और इंफोसिस 1.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अडाणी एंटरप्राइजेज 4.74 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.25 प्रतिशत, बजाज ऑटो 3.01 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.94 प्रतिशत और सन फार्मास्युटिकल्स 2.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर