Sunday, April 6, 2025
Homeइकोनॉमीशेयर मार्केट में श्री अहिंसा नेचुरल्स की जोरदार एंट्री, IPO निवेशकों को...

शेयर मार्केट में श्री अहिंसा नेचुरल्स की जोरदार एंट्री, IPO निवेशकों को पहले ही दिन 23.53 प्रतिशत का लाभ

नई दिल्ली (हि.स.)। कैफीन एनहाइड्रस, ग्रीन कॉफी बीन एक्सट्रैक्ट्स और क्रूड कैफीन बनाने वाली कंपनी श्री अहिंसा नेचुरल्स ने शानदार लिस्टिंग के कारण आज अपने आईपीओ निवेशकों को गदगद कर दिया। आज कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गए।

आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 119 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग 17.65 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 140 रुपये के भाव पर हुई। लिस्टिंग के बाद लिवाली के सपोर्ट से ये शेयर उछल कर कुछ ही देर में 147 रुपये के अपर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह पहले कारोबारी दिन ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 23.53 प्रतिशत का फायदा हो गया।

श्री अहिंसा नेचुरल्स का 73.81 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 से 27 मार्च के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 62.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 21.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 182.82 गुना सब्सक्रिप्शन आया था।

इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 35.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 50.02 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 19,99,200 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए हैं।आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी जयपुर के सवर्डा में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 11.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़ कर 38.21 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि अगले वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ कम होकर 18.67 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें, तो इस वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर 2024 के बीच कंपनी को 9.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी तरह इस अवधि में कंपनी 41.37 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने में सफल रही थी।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu