Wednesday, January 22, 2025
Homeइकोनॉमीग्लोबल शेयर मार्केट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी...

ग्लोबल शेयर मार्केट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख

नई दिल्ली (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए‌। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज आम तौर पर खरीदारी का रुख बना हुआ है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान खरीदारी का रुख बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,893.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 102.77 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,782.89 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 109.75 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 43,499.35 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान लगातार उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुआ। एफटीएसई इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,109.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,278.23 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके विपरीत डीएएक्स इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,189.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज खरीदारी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। एशियाई बाजारों में अकेला शंघाई कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,311.01 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 216 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,741 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 262.05 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,482.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 302.90 अंक यानी 1.33 प्रतिशत उछल कर 22,849.44 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,764.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,633.01 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,477.03 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,469.06 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,206.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर