Monday, March 24, 2025
Homeइकोनॉमीबढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 557 अंक उछला सेंसेक्‍स

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 557 अंक उछला सेंसेक्‍स

नई दिल्ली (हि.स.)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 557.45 अंक यानी 0.73 फीसदी की उछाल के साथ 76,905.51 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 159.75 अंक यानी 0.69 फीसदी बढ़कर 23,350.40 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज ताजा विदेशी फंड प्रवाह और बैंक शेयरों में बढ़त के कारण बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद हुआ। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही है, जबकि 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 शेयरों में तेजी दिखी, जबकि 12 शेयरों में गिरावट रही।

सेंसेक्‍स में शामिल प्रमुख कंपनियों में सबसे ज्‍यादा एनटीपीसी के 3.09 फीसदी, बजाज फाइनेंस के 2.62 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 2.14 फीसदी चढ़े। इसके अलावा नेस्ले, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व में बढ़त रही। हालांकि, महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, टाइटन और बजाज फिनसर्व के शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

उल्‍लेखनीय है कि गुरुवार को सेंसेक्‍स 899.02 अंक यानी 1.19 फीसदी उछल कर 76,348.06 के स्‍तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 283.05 अंक यानी 1.24 फीसदी बढ़कर 3,190.65 अंक पर बंद हुआ था।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu