Saturday, December 28, 2024
Homeइकोनॉमीटाटा मोटर्स जनवरी से करेगी कार की कीमतों में 3 प्रतिशत की...

टाटा मोटर्स जनवरी से करेगी कार की कीमतों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

नई दिल्ली (हि.स.)। व्यावसायिक वाहन का निर्माण करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी।

कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि वह अगले साल जनवरी से इलेक्ट्रिक वाहनों सहित अपने सभी यात्री वाहन पोर्टफोलियो की कीमत में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा, “जनवरी 2025 से कीमत में बढ़ोतरी मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी।” टाटा मोटर्स ने कहा कि कच्चे माल की लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए वह वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है।

उल्‍लेखनीय है कि मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर समेत कई कार निर्माता कंपनियों ने जनवरी, 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। वहीं, लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया, ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भी इनपुट लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि का हवाला देते हुए जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर