भारतीय रेल के इस जोन ने छह माह में अर्जित कर लिया 4084 करोड़ का राजस्व, कमाई में 8 प्रतिशत की वृद्धि

भारतीय रेल के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के छह माह में 4084 करोड़ 10 लाख रुपये का राजस्व (ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू) अर्जित कर लिया है, जो विगत वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त राजस्व रुपये 3780 करोड़ 21 लाख रुपये से 8 प्रतिशत से अधिक है।

पश्चिम मध्य रेल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के छह माह यानी अप्रैल से सितम्बर 2023 तक अर्जित ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से 1207 करोड़ 90 लाख रुपये, माल यातायात से 2696 करोड़ रुपये, अन्य कोचिंग मद में 76 करोड़ 64 लाख रुपये एवं विविध आय यानि संड्री से 103 करोड 56 लाख रुपये का रेलवे राजस्व प्राप्त किया गया है।

पश्चिम मध्य रेल ने सिर्फ सितम्बर माह की बात करे तो पमरे की ओरिजनेटिंग रेवेन्यू के अंतर्गत यात्री यातायात से 199 करोड़ 24 लाख रुपये, माल यातायात से 393 करोड़ 24 लाख रुपये, अन्य कोचिंग मद में 11 करोड़ 96 लाख रुपये एवं विविध आय यानि संड्री से 11 करोड 98 लाख रुपये का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।