Wednesday, January 1, 2025
Homeइकोनॉमीसाप्ताहिक समीक्षा: वैश्विक दबाव के बावजूद घरेलू निवेशकों की खरीदारी से शेयर...

साप्ताहिक समीक्षा: वैश्विक दबाव के बावजूद घरेलू निवेशकों की खरीदारी से शेयर बाजार को मिली बढ़त

नई दिल्ली (हि.स.)। सोमवार 23 दिसंबर से लेकर शुक्रवार 27 दिसंबर तक के कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी होने की वजह से इस सप्ताह सिर्फ चार दिन ही कारोबार हुआ। वैश्विक दबाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 657.48 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 78,699.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 225.90 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,813.40 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।

पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद एनएसई के ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स दो प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसी तरह एफएमसीजी इंडेक्स ने साप्ताहिक आधार पर 1.53 प्रतिशत की तेजी की दिखाई, जबकि बैंक और रियल्टी इंडेक्स 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, मीडिया इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान करीब 2 प्रतिशत लुढ़क गया। इसी तरह मेटल इंडेक्स भी 1 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

पूरे सप्ताह के कारोबार में शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 27 दिसंबर के कारोबार के बाद बढ़ कर 442.39 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 20 दिसंबर को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 440.99 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को पिछले सप्ताह के कारोबार से करीब 1.40 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, इंटरग्लोब एवियशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट लिमिटेड, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, एवेन्यू सुपरमार्ट्स और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, श्री सीमेंट्स, हिंदुस्तान जिंक, जोमैटो और सिमेंस लार्जकैप के टॉप लूजर्स में शामिल हुए।

बीएससी का मिडकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद 0.21 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), जूबिलेंट फूडवर्क्स, बाइकॉन, फिनिक्स मिल्स, अडाणी विल्मर और अजंता फार्मास्यूटिकल के शेयर 5 से 13 प्रतिशत की मजबूती के साथ टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, थर्मैक्स, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ इंडिया, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (न्याका), ऐस्ट्रल और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर मिडकैप इंडेक्स के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

इसी तरह बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से पीटीसी इंडस्ट्रीज, इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना, ग्रीव्स कॉटन सौराष्ट्र सीमेंट, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया, आरती फॉर्मालैब्स, कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, देवयानी इंटरनेशनल, त्रिवेदी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, कैंपस एक्टिव वेयर और हिताची एनर्जी इंडिया के शेयर 10 से 24 प्रतिशत तक की तेजी के साथ टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, टीटागढ़ रेल सिस्टम, कीटेक्स गारमेंट्स, राजू इंजिनियर्स, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, केपीआर मिल्स, इंडो काउंट इंडस्टरीज, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज, पाईशैलो डिजिटल और एनजीएल फाइन केम के शेयर 10 से 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ स्मॉल कैप इंडेक्स के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

27 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय बाजार में शुद्ध बिकवाल बने रहे। पिछले सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में 6,322.88 करोड़ रुपये की बिकवाली की। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने एफआईआई की बिकवाली का जवाब देते हुए 10,927.73 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इस खरीदारी के कारण ही घरेलू शेयर बाजार विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर