कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी ने मध्यप्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए दिखाई दिलचस्पी

सिनेमा में योगदान के लिए मुम्बई में हुए सर्वोच्च सम्मानित दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2023 में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने सहभागिता की। उप संचालक (फिल्म) टूरिज्म बोर्ड युवराज पडोले ने प्रसिद्ध अभिनेता मनीष पॉल को फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में सहायक भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने फिल्म निर्माता-निर्देशक सहित अन्य हितधारकों को फिल्म सहित अन्य परियोजनाओं को मध्यप्रदेश में शूट करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होने फिल्म शूटिंग अनुमति, लोकेशन चयन से लेकर शूटिंग तक हर स्तर पर सहयोग प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। 

समारोह के बाद उप संचालक युवराज पडोले ने कन्नड स्टार एवं ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा के निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता ऋषभ शेट्टी से मुलाकात की और मप्र में फिल्म शूटिंग के लिए आमंत्रित किया। ऋषभ शेट्टी ने फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में मप्र के द्वारा किये जा रहे अभिनव प्रयासों की सराहना कर खुशी जाहिर की और कांतारा-2 के बाद अगले प्रोजेक्ट के लिए मध्यप्रदेश में शूटिंग के लिए दिलचस्पी भी दिखाई। 

‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ है मध्यप्रदेश

उप संचालक युवराज पडोले ने अवॉर्ड समारोह में फिल्म निर्माता, निर्देशकों सहित अन्य हितधारकों को मध्यप्रदेश आकर फिल्म परियोजनाओं को पूरा करने और मध्यप्रदेश में फिल्में बनाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी को मध्यप्रदेश में न केवल शूटिंग बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य, खूबसूरत जंगलों इत्यादि का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि मप्र न केवल भारत का ‘टाइगर एवं लेपर्ट स्टेट’ है, बल्कि अब देश का ‘चीता स्टेट’ भी है।