व्हाट्सएप फिर लेकर आया नई प्राईवेसी पॉलिसी, स्वीकार नहीं करने पर अकाउंट हो जायेगा बंद

privacy policy

कुछ दिन पूर्व व्हाट्सएप की नई प्राईवेसी पॉलिसी को लेकर बवाल थमा नहीं था कि अब व्हाट्सएप एक बार फिर प्राइवेसी पॉलिसी को नए सिरे से लागू करने की तैयारी कर रहा है। व्हाट्सएप जल्द ही एक नया अपडेट अपने यूजर्स को भेजेगा, जिसे स्वीकार करने के बाद आगे व्हाट्सएप चलाया जा सकेगा, नहीं तो अकाउंट बंद हो जायेगा।

व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में नई पोस्ट कर के बताया कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर चैट के जरिए शॉपिंग करने या कारोबारियों से जुडऩे का नया तरीका डेवलप कर रहा है। फिलहाल ऐसी चैट्स को चुनना वैकल्पिक होगा, लेकिन आने वाले समय में चैट्स के ऊपर इस अपडेट को रिव्यू करने का बैनर दिखाई देगा।

व्हाट्सएप ने स्पष्ट कहा है कि अगर यूजर्स को एप यूज करते रहना है तो उन्हें यह अपडेट स्वीकार करना ही पड़ेगा। हालांकि कंपनी की तरफ से प्राइवेट चैट को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से सुरक्षित रखने का दावा किया गया है।

व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग में लिखा कि वह बिजनेस चैट और शॉपिंग सर्विस दे रही है। व्हाट्सएप का दावा है कि हर दिन एक मिलियन से ज्यादा लोग बिजनेस व्हाट्सएप चैट से जुड़े रहे हैं। इन सर्विस को कस्टमर सर्विस मान कर कंपनी कारोबारियों से शुल्क लेती है।

गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने इससे पहले भी अपडेट का अलर्ट पूरी फोन स्क्रीन पर दिया था और यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर अकाउंट बंद करने की बात कही गई थी। इसको लेकर भारत समेत कई देशों में विरोध शुरू हो गया था। विरोध को बढ़ता देख कंपनी ने इस प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया था, लेकिन एक बार नए सिरे से इसे लागू करने की बात सामने आ रही है।

बेहद किफायती रेंज में लांच हुआ Samsung Galaxy A सीरीज का नया स्मार्टफोन