Samsung ने उतारा सुपर AMOLED डिसप्ले वाला मिडरेंज स्मार्टफोन Galaxy M42 5G

Samsung launches midrange smartphone with Super AMOLED display

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M42 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की फोन की बिक्री 1 मई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Samsung.com पर की जाएगी।

कंपनी ने Samsung Galaxy M42 5G को दो कलर प्रिज्म डॉट ब्लैक और प्रिज्म डॉट ग्रे में उतारा है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Samsung Knox सैमसंग के डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म से लैस है, जो कि यूज़र्स की पर्सनल डिटेल्स को सुरक्षा प्रदान करता है।

भारत में Samsung Galaxy M42 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा Samsung Galaxy M42 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई।

हालांकि कंपनी सीमित अवधि के लिए मई में प्रमोशन के तौर पर इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 19,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 21,999 रुपये कीमत में सेल करेगी।

Samsung Galaxy M42 5G में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड One UI 3.1 दिया गया है, साथ ही इसमें 6.6 इंच का एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी यू डिस्प्ले और क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर मौजूद है। इसकी स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाई जा सकती है।

Samsung Galaxy M42 5G में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।