बांग्लादेश को हराकर भारत ने किया सीरीज पर कब्जा

नागपुर में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 30 रन से हरा दिया और तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पाँच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए और बांग्लादेश को 175 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवरों में 144 रन ही बना सकी और मैच हार गई। भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर हैट्रिक के साथ 6 विकेट और शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए।