अजीत डोभाल बने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजित डोभाल को दोबारा अगले पांच साल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। वहीं पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की वायुसेना की रणनीति को मूल रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ही तैयार किया था। वायुसेना, नौसेना के शीर्ष अधिकारियों से रणनीति पर विस्तृत चर्चा से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर पल की जानकारी देने तक में उनकी अहम भूमिका रही। इससे पहले 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक में भी अजीत डोभाल का अहम रोल रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में अजीत डोभाल को देश का पांचवां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था। अजीत डोभाल 1988 में कीर्ति चक्र प्राप्त करने वाले पहले पुलिस अधिकारी हैं।