अनेक खूबियों वाला किफायती Mi band 4 भारत में हुआ लांच

शाओमी ने अपना नया mi band-4 भारत में लांच कर दिया गया है। भारत में शाओमी mi band-4 की कीमत 2,299 रुपये रखी गई है। भारत में Mi Band-4 की बिक्री 19 सितंबर को कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com, mi home तथा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर की जाएगी।
शाओमी mi band-4 में 0.95 इंच का एमोलेड कलर टच डिस्प्ले दिया गया है। यह 5 ATM वाटर रेसिस्टेंट है। इसमें 3 एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और 3 एक्सिस जायरोस्कोप है और 6 वर्कआउट मोड दिया गया है। ये बैंड अनलिमिटेड कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आएगा। इसके अलावा ये बैंड रनिंग जैसी ट्रैकिंग एक्टिविटी, ऑटोमैटिक स्ट्रोक रिकग्निशन के साथ स्विमिंग जैसी गतिविधियों को भी ट्रैक करेगा। इसमें स्टेप ट्रैकर, एक्टिविटी रिकग्निशन, स्विम ट्रैकिंग, मैसेज अलर्ट, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, म्यूजिक कंट्रोल आदि कई फीचर्स दिये गए हैं। साथ ही इसमें 20 दिन तक चलने वाली 135 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं इसमें आने वाले टेक्स्ट मैसेज और वॉयस कॉल्स का भी नोटिफिकेशन मिलेगा। डिस्प्ले का उपयोग फोन खोजने या गाने बदलने के लिए भी किया जा सकेगा। इसमें डिवाइस फाइंडर, स्टॉपवॉच, अलार्म, आइडल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट और गोल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिये गए हैं।