आईआरसीटीसी ने होली पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल टिकट रिज़र्वेशन के नियम में बदलाव किया है। होली के त्यौहार को देखते हुए तत्काल टिकट के लिए बुकिंग की समय सीमा को घटाकर एक दिन कर दिया है।
आईआरसीटीसी के अनुसार तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए एडवांस रिर्जवेशन पीरियड को दो दिन से घटाकर एक दिन कर दिया गया है। वहीं गाड़ी का सफर जहां से शुरू होगा, वहां से यात्रा के दिन को छोड़कर तत्काल टिकट बुकिंग की अग्रिम आरक्षण अवधि दो दिन से घटाकर एक दिन कर दी है। नए नियम के अनुसार कोई भी यात्री गाड़ी की प्रस्थान तिथि से एक दिन पहले तत्काल ले सकता है। ज्ञात रहे कि सभी एसी कोच के लिए तत्काल विंडो सुबह 10 बजे से खुलती है, वहीं नॉन-एसी कोच और स्लीपर के लिए तत्काल विंडो सुबह 11 बजे से खुलती है।