आतंकवाद पर ठोस कार्यवाही करे पाकिस्तान

किर्गिस्‍तान की राजधानी बिश्‍केक में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रनिधिमंडल स्‍तरीय द्विपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें भारत और चीन के बीच आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई देने और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। इस बैठक के दौरान विदेश सचिव विजय गोखले और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उनके अगल-बगल बैठे नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत के दौरान पाकिस्तान से उत्पन्न सीमापार आतंकवाद का मुद्दा उठाया और कहा कि भारत आशा करता है कि बातचीत बहाल करने के लिये आतंकवाद मुक्त वातावरण तैयार करने की खातिर पाकिस्तान ठोस कार्यवाही करेगा। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बातचीत को सार्थक बताया, उन्होंने ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अत्यंत फलदायी मुलाकात की। हमारी बातचीत में भारत-चीन संबंध पूरे विस्तार से शामिल थे। हम अपने बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को सुधारने में मिलकर काम करते रहेंगे।’