इतिहास रचते हुए हिमा दास ने जीता स्वर्ण पदक

टेम्पेयर फिनलैंड में चल रही आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की हिमा दास ने यहां इतिहास रचते हुए आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के महिला 400 मीटर फाइनल में विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी। खिताब की प्रबल दावेदार 18 साल की हिमा दास ने 51.46 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, हालांकि हिमा 51.13 सेकेंड के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पीछे रहीं। हिमा से पहले भारत की किसी भी महिला ने विश्व चैंपियनशिप के किसी भी स्तर पर स्वर्ण पदक नहीं जीता था। वह विश्व स्तर पर ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। चौथे नंबर की लेन में दौड़ रही हिमा दास अंतिम मोड़ के बाद रोमानिया की आंद्रिया मिकलोस से पिछड़ रही थी, लेकिन अंत में काफी तेजी दिखाते हुए वह बाकी धावकों से काफी आगे रही।
मिकलोस ने 52.07 सेकेंड के साथ रजत पदक हासिल किया, जबकि अमेरिका की टेलर मेनसन ने 52.28 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता। असम की हिमा दास ने दौड़ के बाद कहा, ‘विश्व जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर मैं काफी खुश हूं। मैं देश में सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहती हूं और उन्हें भी जो यहां मेरी हौसलाअफजाई कर रहे थे।’