भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी-एफ 10) से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से जियो इमेजिंग सैटेलाइट (जीआईएसएटी -1) को 5 मार्च को शाम 5:43 बजे लांच करेगा, हालांकि सेटेलाइट की लांचिंग मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इसरो के अनुसार जीआईएसएटी -1 का वजन लगभग 2268 किलोग्राम है और ये पहला अत्याधुनिक फुर्तीला पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है, जिसे जीएसएलवी-एफ 10 द्वारा जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट में रखा जाएगा। इसके बाद, उपग्रह अपने जहाज पर प्रणोदन प्रणाली का उपयोग करके अंतिम भूस्थिर कक्षा में पहुंच जाएगा।
जीएसएलवी की इस उड़ान में पहली बार 4 मीटर व्यास का ओगिव आकार का पेलोड फेयरिंग उड़ाया जा रहा है। यह जीएसएलवी की चौदहवीं उड़ान है। भूस्थैतिक कक्षा से संचालित जीआईएसएटी-1 भारतीय उपमहाद्वीप के वास्तविक समय का अवलोकन करने के साथ ही बादल छंटने की स्थिति पर लगातार अंतराल पर नज़र रखेगा।

https://twitter.com/isro/status/1232336490526494720?s=19