विगत दिनों लांच हुए सैमसंग गैलेक्सी ए9 की कीमत भारत में 39,000 रुपये हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 के मलेशिया में हुए लांच के दौरान कंपनी ने इसे जल्द ही भारत में लांच करने की बात कही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए9 सैमसंग की वेबसाइट सोर्स कोड में दिए गए प्राइस के मुताबिक भारत में इस डिवाइस की कीमत लगभग 39,000 रुपए हो सकती है। वहीं मलेशिया में हुए लॉन्च के दौरान यूरोपियन मार्किट में इसकी कीमत 599 यूरो यानी 49000 रुपए बताई जा रही थी।
सैमसंग गैलेक्सी ए9 में 24MP f/1.7 का ख़ास कैमरा है। इसके साथ ही फ़ोन में 8MP f/2.4 12mm का उल्ट्रावॉइड कैमरा, 10MP f/2.4 2x का टेलीफ़ोटो लेंस और एक 5MP f/2.2 डेप्थ सेंसिंग के लिए चौथा कैमरा दिया गया है। इसमें में 1080p रेसोल्यूशन के साथ 6.3 इंच की सुपर एमोल्ड डिस्प्ले मिलती है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 चिप सेट पर रन करता है। अगर फ़ोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 6 जीबी और 8 जीबी रैम मिलेगी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन ही लांच किया जाएगा। स्मार्टफोन में 3,800mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। फ़ोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीन रिकॉग्नीशन भी है, जो फोटो लेने के दौरान सब्जेक्ट को डिटेक्ट करके एक शानदार पिक्चर लेने के लिए ऑटोमेटिकली एडजस्ट हो जाता है। इसके डेप्थ लेंस के ज़रिए यूज़र्स फोटो की डीओपी के लिए मैन्युअल सेटिंग भी कर सकतें हैं।