एप्पल ने लांच किया नया किफायती आईफोन एसई-2

दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने अपना नया किफायती स्मार्टफोन आईफोन एसई-2 लांच कर दिया है। हालांकि इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में कब से शुरू की जाएगी इसकी जानकारी कंपनी ने अभी नहीं दी है।
एप्पल ने अपने नए स्मार्टफोन आईफोन एसई-2 को तीन मेमोरी वेरिएंट 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है, लेकिन रैम की जानकारी नहीं दी गई है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 42,500 रुपये से शुरू होगी।
आईफोन एसई-2 में 4.7 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले पैनल हैपटिक टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ए13 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। आईफोन एसई-2 के रियर में 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ दिया है. इसमें वायरलैस चार्जिंग फीचर दिया गया है, लेकिन बैटरी के पावर की जानकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ है और इसे IP67 रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।