इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित किए गए एशियन पैरा गेम्स में भारत ने 72 मेडल अपने नाम किए। ये भारत का इन खेलों के इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत 15 स्वर्ण पदक, 24 रजत पदक और 33 कांस्य पदकों के साथ टीम तालिका में नौंवें नंबर पर रहा। भारत ने 2014 में इन खेलों के पिछले संस्करण में तीन गोल्ड, 14 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 33 मेडल ही जीते थे।
टीम तालिका में चीन कुल 319 मेडलों के साथ शीर्ष पर रहा। उसने इन खेलों में 172 गोल्ड, 88 सिल्वर और 59 ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं, दक्षिण कोरिया 145 मेडलों (53 गोल्ड, 25 सिल्वर और 47 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे और ईरान 136 मेडलों (51 गोल्ड, 42 सिल्वर और 43 ब्रॉन्ज) के साथ तीसरे नंबर पर रहा।