सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज बराबर करा दी। सिडनी क्रिकेट मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाबी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली की 61 रनों की पारी की बदौलत 4 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया और ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दे दी।
इसी के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। ज्ञात रहे कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। इस मैच में विराट कोहली ने टी-20 करियर का 19वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने नाबाद रहते हुए 41 गेदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। कुणाल पंड्या को मैन ऑफ द मैच और धवन को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।