ओप्पो ने भारत में लांच किया ओप्पो एफ11 प्रो स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो एफ11 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो एफ11 प्रो में रियर ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। ओप्पो ने भारत में एफ11 प्रो का सिर्फ 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाला सिंगल वेरिएंट ही लॉन्च किया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रुपये रखी गई है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का FHD IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के फ्रंट साइड में वॉटर ड्रॉप नॉच भी दी गई है। इस पर भी गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन है। इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, यह एंड्रायड 9 पर रन करता है। इसमें मेमोरी को एक्सटेंड करने का कोई ऑप्शन नहीं है। स्मार्टफोन के बैक पैनल में फिंगरप्रिंट भी दिया गया है जो पूरी तरह से एक्यूरेट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 और USB 2.0 दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल है, जो 1.8 के अपर्चर के साथ आता है. बड़ा अपर्चर होने के कारण यह फोन लो लाइट में बेहतरीन फोटो खींच सकता है। इसका सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर 2.4 है। कंपनी ने न्यू ट्रेंड को देखते हुए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है। इसके फ्रंट कैमरे के साथ 30 FPS में फुल एचडी रिकार्डिंग भी कर सकते हैं। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जर VOOC 3.0 की सुविधा दी गई है।