ओप्पो ने भारत में लांच किया नया स्मार्टफोन

ओप्पो ने भारत में चार रियर कैमरे वाला अपना नया स्मार्टफोन एफ15 लांच कर दिया है। भारत में इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। इसे लाइटेनिंग ब्लैक और यूनिकॉर्न व्हाइट कलर वेरियंट उतारा गया है। इसकी बिक्री 24 जनवरी से अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर पर की जाएगी।
ओप्पो एफ 15 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसे गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। ओप्पो एफ15 एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलर ओएस 6.1.2 पर चलेगा। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है।
ओप्पो एफ15 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ के लिए और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।