कबड्डी में कांस्य पदक आया भारत के खाते में

18वें एशियाई खेलों के कबड्डी मुकाबले में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ईरान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। ईरान ने यह मुकाबला 27-18 से जीता। अब वह फाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा। भारत को सेमीफाइनल हार के चलते कांस्य पदक से संतोष करना पड़ेगा। एशियाई खेलों में कबड्डी 1990 में शामिल किया गया था, जिसके बाद भारत ने 1990 से 2014 तक हर बार गोल्ड जीता था।
आज खेले गए मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम को सेमीफाइनल में कड़े प्रतिद्वंद्वी ईरान ने एकतरफा मुकाबले में 27-18 से हरा दिया। जिसके बाद भारत पहली बार स्वर्ण पदक पर कब्जा करने से चूक गया और उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।