किफायती कीमत में पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ ओप्पो का नया स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच

ओप्पो ने किफायती कीमत में अपना पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला नया स्मार्टफोन ओप्पो K3 भारत में लांच कर दिया गया है। भारत में ओप्पो K3 के 6 जीबी रैम एवं 64 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये तथा 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। भारत में ओप्पो K3 की बिक्री 23 जुलाई से अमेज़न पर शुरू होगी। ओप्पो ने भारत में इसे ऑरोरा ब्लू और जेड ब्लैक कलर में लांच किया है।
ओप्पो K3 में डुअल नैनो सिम का सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और यह डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। ओप्पो K3 के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमे प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल व आईएमएक्स 519 सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का आईएमएक्स 471 पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो के3 में एआई पोर्टेट मोड और एआई सीन डिटेक्शन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। सॉफ्टवेयर एल्गोरिथ्म का उपयोग करके डार्क शॉट्स को ब्राइट करने के लिए अल्ट्रा क्लियर नाइट व्यू 2.0 फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी दिया गया है। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो वूक 3.0 तकनीक के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।