केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी का कार्नोट पुरस्कार

अमेरिका के पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डिजाइन में स्थित क्लाइनमैन सेंटर ऑफ एनर्जी पॉलिसी द्वारा अपना चौथा वार्षिक कार्नोट पुरस्कार केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री और पूर्व विद्युत, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा खान मंत्री पीयूष गोयल को दिया गया।
कार्नोट पुरस्कार दरअसल क्लाइनमैन सेंटर का वार्षिक सम्मान है जो छात्रवृत्ति या अभ्यास के माध्यम से ऊर्जा नीति में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है। कार्नोट ऊर्जा क्षेत्र का बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार है और इसका नाम फ्रेंच भौतिक विज्ञानी निकोलस सादी कार्नोट के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने भाप के इंजन की ताकत को पहचानते हुए कहा था कि मानव विकास में ये एक महान क्रांति का निर्माण करेगा। कार्नोट पुरस्कार का इरादा ऊर्जा नीति की उन अग्रणी क्रांतियों को सम्मानित करने का है जो विकास और समृद्धि को आगे ले जाती हैं।