केरल की वायनाड संसदीय सीट पर राहुल गांधी के मुकाबले एनडीए ने घोषित किया उम्मीदवार

केरल की वायनाड संसदीय सीट से कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के ऐलान किया है। इसके बाद भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने इस सीट से एनडीए उम्‍मीदवार के तौर पर तुषार वेल्‍लापल्‍ली को मैदान में उतारने को घोषणा की है। तुषार वेल्लापल्ली भारत धर्म जन सेना के अध्‍यक्ष हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारत धर्म जन सेना के अध्‍यक्ष तुषार वेल्‍लापल्‍ली को गर्व के साथ वायनाड से एनडीए का उम्‍मीदवार घोषित करता हूं। उन्‍होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि तुषार वेल्‍लापल्‍ली युवा नेता हैं और विकास तथा सामाजिक न्‍याय के लिए एनडीए की प्रतिबद्धताओं का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। बीजेपी अध्‍यक्ष ने उम्‍मीद जताई कि उनके साथ एनडीए केरल में राजनीतिक विकल्‍प के तौर पर उभरेगा। तुषार वेल्‍लापल्‍ली करेल में एनडीए के संयोजक हैं। वह वेल्‍लापल्‍ली नाटेसन के बेटे हैं, जिन्‍होंने 2015 में भारत धर्म जन सेना की स्‍थापना की थी।