केरल पहुंचा मानसून, जल्द उत्तर भारत में भी होगी बारिश

भीषण गर्मी से हलाकान हो चुके देशवासियों के लिए अच्छी खबर है कि मानसून आज केरल तट तक पहुंच गया है, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार केरल में मानसून लगभग एक सप्‍ताह की देरी से पहुंचा है। मौसम विभाग ने आज मानसून के केरल पहुंचने का आधिकारिक ऐलान किया और इसके साथ ही बारिश के मौसम का आगाज हो गया। मानसून के दस्तक देते ही केरल के कई हिस्‍सों में अच्‍छी बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे स्थानों पर आज बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। असम, मेघालय, केरल और प.बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने जानकारी दी थी कि मानसून इस बार 4 जून तक दस्तक दे सकता है। आमतौर पर केरल में मानसून शुरू होने की तारीख एक जून रहती है। हालांकि स्काईमेट ने भी आज ट्वीट कर केरल में मानसून के पहुंचने की पुष्टि कर दी है।