कोरोना राष्ट्रीय आपदा घोषित

केंद्र सरकार ने कोरोना को भारत की राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत होने पर परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं कोरोना से जुड़े अभियान और राहत कार्यों में लगे लोगों को भी सहायता राशि दी जाएगी।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इससे अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 84 पहुंच चुकी है। जिसमें से दिल्ली और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।