जबलपुर के हर्ष पंडित का कमाल, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मान

केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज नई दिल्‍ली में केन्‍द्रीय विद्यालय संख्‍या 2, जीसीएफ जबलपुर के सातवीं कक्षा के छात्र हर्ष पंडित से मुलाकात की और हर्ष को सम्मानित किया। हर्ष पंडित जबलपुर से मैराथन दौड़ पर है और अंतत: वे आज नई दिल्‍ली के इंडिया गेट पर पहुंच गये। हर्ष पंडित ने जबलपुर से 26 जनवरी को मैराथन शुरू की थी, और प्रदूषण और प्‍लास्टिक मुक्‍त भारत तथा जल संरक्षण के संदेश के साथ 18 दिनों में लगभग 900 किलोमीटर मैराथन दौड़ लगाकर दिल्‍ली पहुंचा।
केन्‍द्रीय मंत्री ने एक नेक संकल्‍प के लिए जबलपुर से दिल्‍ली तक दौड़ लगाने के प्रयासों को लेकर हर्ष की सराहना की। उन्होंने प्‍लास्टिक मुक्‍त भारत तथा जल संरक्षण की दिशा में इस जागरूकता को आगे बढ़ाने के लिए छात्र तथा उसके परिजनों को प्रेरित किया। मानव संसाधन विकास मंत्री ने सभी छात्रों से कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता अभियान चलाएं। हर्ष के पिता हिमांशु पंडित भी मैराथन दौड़ में अपने पुत्र का साथ दे रहे थे। अपने अंतिम लक्ष्‍य तक पहुंचने के क्रम में हर्ष ने प्रतिदिन औसतन 50 किलोमीटर की दूरी तय की।