सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अपना विजय अभियान बरकरार रखते हुए क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को हराकर रविवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। जोकोविक ने पुरुष एकल के फाइनल में कोरिक को 6-3, 6-4 से पराजित किया। जोकोविक का यह चौथा शंघाई मास्टर्स खिताब है। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर का 72वां खिताब अपने नाम किया है।
14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविक का अगस्त में रोजर्स कप में हारने के बाद से यह लगाातार 18वीं जीत है। 31 साल के जोकोविक ने अगस्त में सिनसिनाटी मास्टर्स का भी खिताब जीता था और अब वह सभी नौ मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।