तुरंत अनइंस्टॉल करें ये एप्प्स, गूगल ने जारी की सूची

स्मार्टफोन के जरिये कंप्यूटर में प्रवेश कर आपके बैंक खाते, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी निजी जानकारियां चुराने वाले वायरस से लैस 145 एप की सूची गूगल ने जारी की है। गूगल ने सलाह दी है कि यूजर इन एप को फौरन अपने फोन से डिलीट कर दें। गूगल के मुताबिक वायरस से लैस एप एंड्रॉयड फोन के लिए घातक नहीं हैं, लेकिन फोन को विंडोज कंप्यूटर से जोड़ने पर ये उसमें जरूर प्रवेश कर जाते हैं। कंपनी ने बताया कि वायरस युक्त एप की-स्ट्रोक (कीबोर्ड पर टाइप किए जाने वाले अक्षर और शब्द) भांपने में सक्षम हैं। इनकी मदद से हैकर आपके बैंक खाते, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े पासवर्ड सहित विभिन्न निजी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इसलिए जानकारों का कहना है कि अनावश्यक और बिना सोचे समझे कोई भी एप्प्स स्मार्टफोन में इंस्टॉल नहीं करनी चाहिए, इस डाटा चोरी का खतरा रहता है।
गूगल ने बेबी रूम, मोटरट्रेल, टैटू नेम, कार गैराज, जैपनीज गार्डन, हाउस टेरेस, स्कर्ट डिजाइन, योग मेडिटेशन, शू रैक, यूनीक टीशर्ट, मेन्स शूज, टीवी रुआंग टामू, आइडिया ग्लासेज, फैशन मुस्लिम, ब्रेसलेट, क्लोदिंग ड्राइंग, मिनिमलिस्ट किचन, नेल आर्ट, आइस्क्रीम स्टिक, रूफ, चिल्ड्रन क्लोद्स, होम सीलिंग, पाला बाजू, लिविंग रूम, बुकशेल्फ, निटेड बेबी, हेयर पेंट, वॉल डेकोरेशन, पेंटिंग मेहंदी, बॉडी बिल्डर, कपल शर्ट्स, विंडो डिजाइन, हिजाब स्टाइल, विंग चुन, फेंसिंग टेक्नीक, लर्न टू ड्रॉ क्लोदिंग सहित 145 एप्प्स को अनइंस्टॉल करने को कहा है।