दुनिया में पहली बार एसआईपी के साथ आसुस ने उतारे दो नए स्मार्टफोन

ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने जेनफोन मैक्स शॉट और जेनफोन मैक्स प्लस एम2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन फिलहाल ब्राजील में लांच किए हैं, जहां इनकी कीमत 24 से 30 हजार ब्राजीलियन रियल के बीच रखी गई है। आसुस के इन दोनों मॉडल में दुनिया में पहली बार स्नैपड्रैगन सिस्टम इन पैकेज (एसआईपी) का इस्तेमाल किया गया है। आसुस जेनफोन मैक्स शॉट और जेनफोन मैक्स प्लस एम2 दोनों स्मार्टफोन एक जैसे डिजाइन, डिस्प्ले के साथ आते हैं। भारत में इन्हें कब लांच किया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है।
जेनफोन मैक्स शॉट और जेनफोन मैक्स प्लस एम2 दोनों ही स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन एसआईपी 1 का इस्तेमाल किया गया है। ये पहला एसआईपी है, जिसे क्वॉलकॉम ने जारी किया है। इसके अतिरिक्त जेनफोन मैक्स शॉट और जेनफोन मैक्स प्लस एम2 में 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी, डुअल सिम सपोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है और जल्द ही इसमें एंड्रॉयड पाई का अपडेट मिलेगा। जेनफोन मैक्स शॉट में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है, वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं जेनफोन मैक्स प्लस एम2 स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।