दूसरे दिन भारत ने जीता बेंगलुरु टेस्ट

भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरू के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए पहले क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत ने अफगानिस्तान को मैच के दूसरे दिन ही एक पारी और 262 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने दोनों ही पारियों में बुरी तरह निराश किया। शिखर धवन और मुरली विजय के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 474 रन का विशाल स्‍कोर बनाया था। इसके जवाब में अफगानिस्‍तान की पहली पारी दूसरे सेशन में 109 रन बनाकर आउट हो गई और टीम को फॉलोआन खेलना पड़ा, लेकिन अफगानिस्‍तान की दूसरी पारी का हाल बुरा रहा और पूरी टीम 38.4 ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से दूसरी पारी में हशमतउल्‍ला शाहिदी ने नाबाद 36 रन बनाएं, वहीं भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। उमेश यादव ने तीन और ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए। पारी के अंतर के लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले भारतीय टीम ने वर्ष 2007 में बांग्‍लादेश को एक पारी 239 रन से हराया था। शिखर धवन को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।