देश-विदेश में धूमधाम से मनायी जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी देशभर में धूमधाम और उल्लास से मनायी जा रही है। देश के सभी प्रमुख कृष्ण मंदिरों को रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया है, इसके अलावा सभी मंदिरों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है और श्रद्धालु सुबह से मंदिरों में पहुंचना शुरू हो गए हैं। श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, विश्व भर में स्थापित इस्कॉन मंदिरों में भी जन्माष्टमी का उल्लास देखते ही बनता है, इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जा रही है।

वहीं मुंबई सहित कई शहरों और गांवों में दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें गोविंदाओं की टोली दही हांडी प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है। विशेषकर मुंबई में श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है। जहाँ अनेक जगहों पर गोविंदाओं की टोली मटकी फोड़ने निकल पड़ी हैं। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की बधाई दी है।