नाल्‍को के अध्‍यक्ष डॉ टीके चंद को एनआईपीएम रत्‍न पुरस्‍कार

नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड- नाल्‍को के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ तपन कुमार चंद को कार्मिक प्रबंधन और नेतृत्‍व क्षमता के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए राष्‍ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्‍थान के एनआईपीएम रत्‍न पुरस्‍कार से नवाजा गया है। यह पुरस्‍कार उन्‍हें एनआईपीएम के पुणे में आयोजित 37वें राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में प्रदान किया गया।
डॉ चंद ने यह सम्‍मान मानव संसाधन प्रबंधन से जुड़े पेशवरों तथा नाल्‍को की टीम को समर्पित करते हुए कहा कि हम आज चौथी औद्योगिक क्रांति की दहलीज पर खड़े हैं। पहली औद्योगिक क्रांति में जो बदलाव देखा गया था वह मानव बल से वाष्‍प इंजन की शक्ति की ओर था। जबकि दूसरी औद्योगिक क्रां‍ति में बिजली के इस्‍तेमाल से बड़े पैमाने पर उत्‍पादन की शुरूआत हुई थी। तीसरी औद्योगिक क्रांति ने सूचना प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से मानवीय प्रयासों को ऊंची उड़ान के लिए पंख दिए। आनेवाली चौथी औद्योगिक क्रांति में कृत्रिम मेधा, इंटरनेट और रोबोट बड़ी भूमिका निभाएंगे।